H

आदर्श आचार संहिता आज से होगी समाप्त, जनसुनवाई शुरू होने के साथ ही हट जाएंगे कई प्रतिबंध

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 June 2024 06:50 AM


लोकसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता गुरुवार से समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही जनसुनवाई शुरू होने के साथ ही कई प्रतिबंध हट जाएंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के परिणाम देश भर में सामने आ गए है। लोकतंत्र का महापर्व का कार्यक्रम पूरा हो गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता 82 दिनों बाद हट जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश में कलेक्ट्रेक्ट में आम जनता की शिकायत सुनने के लिए जनसुनवाई शुरू हो जाएगी। शहर से धारा 144 हट जाएंगी। विवाह समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए बैंड बाजा के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के अवकाश, नगर निगम, लोक निर्माण समेत विधायकों और मंत्रियों की निधि से नए काम कराएं जा सकेंगे। प्रदेश में गरीब परिवारों को 20 किलो अनाज गेहूं-चावल और एक किलो नमक के लिए पात्रता पर्ची जारी करने का काम शुरू होगा।

इसके अलावा अब सरकार के काम में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने अनुसार अब सरकार को गति देने के लिए अधिकारियों को तैनाती करेंगे। ऐसे साफ है कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी के साथ ही विभागों में भी ट्रांसर्फर पोस्टिंग खुलेगी। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया, मंत्रियों के लिए 25 नई गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी जल्द शुरू होगी।