H

सावधानी से मनाएं होली का जश्न, ट्रेनों पर नहीं फेंके कीचड़, पत्थर, गुब्बारा: रेलवे की अपील

By: Sanjay Purohit | Created At: 24 March 2024 08:20 AM


रेलवे प्रशासन ने देश के लोगों से होली पर जश्न सावधानी से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। ऐसे में चलती ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी और गुब्बारे न फेकें।साथ ही सख्त चेतावनी भी जारी की गई है।

bannerAds Img
होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। बसंत का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस अवसर पर रेलवे प्रशासन ने देश के लोगों से होली पर जश्न सावधानी से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। ऐसे में चलती ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी और गुब्बारे न फेकें।साथ ही सख्त चेतावनी भी जारी की गई है। इसके लिए चलती ट्रेनों में और स्टेशन पर इस तरह की हरकत करने वालों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेन की पटरियों पर गस्त करते नजर आएंगे।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों अपील की है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री ट्रेनों की छतों और पावदान पर सफर न करें। स्टेशनों पर यात्री रेलवे ट्रैक को तय स्थान से ही पार करें। इसके लिए स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें। फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकठठा करें। यात्रा के दौरान कोई भी यात्री अपने साथ स्टोव, गैस सिलेंडर, आतिशबाजी, पेट्रोल और डीजल लेकर यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनों मंं यह सामान ले जाना प्रतिबंधित है। ये दंडनीय अपराध भी है। यात्रा के दौरान चेकिंग में कोई सामान पाया जाता है, तो रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी या भारतीय रेल के हेल्प लाइन नंबर-139 संपर्क कर सकते हैं।