H

CG NEWS : 30 अक्टूबर को राजधानी में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, रायपुर चारो विधानसभा सीट के एक साथ भरेंगे नामांकन..

By: keshavsarthi | Created At: 25 October 2023 07:30 PM


banner
रायपुर -BJP's show of strength छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। इसी बीच दूसरी चरण के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को राजधानी में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन होगा। रायपुर विधानसभा सीट के चारो प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगी। बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत,मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे। शक्ति प्रदर्शन के बहाने बीजेपी की एक बड़ी चुनावी सभा होगी। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन रैली में राष्ट्रीय स्तर के केंद्रीय नेता शामिल हो रहे है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस रायपुर ग्रामीण और अभनपुर के प्रत्याशी साथ पहुंचे,नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय,अपने-अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल.,