भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका वाले शिक्षकों को समर्पित है।
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका वाले शिक्षकों को समर्पित है। हमारे यहां यह दिन इसी तारीख को मनाने का अपना अलग महत्व है। दरअसल, यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ ही एक महान विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता थे। वहीं आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, अपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्य की अज्ञानता के तिमिर को हर कर सार्थक उद्देश्य प्रदान करने वाले सभी गुरुजनों के चरणों में "शिक्षक दिवस" के पुनीत अवसर पर नमन करता हूँ। गुरु से बड़ा दूसरा कोई भगवान नहीं होता है। ये सत्य है कि ईश्वर की भांति कच्ची माटी को गढ़कर गुरु उसमें प्राण फूंक देते हैं। मुझे भी मेरे गुरु आदरणीय श्री रतन चंद्र जैन जी ने गढ़ा और जीवन को सार्थक दिशा दी। आज मैं जो कुछ भी हूँ, उनके आशीर्वाद से हूँ। हम सभी पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही शुभेच्छा है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक और लेखक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन और उनकी जयंती पर राष्ट्र के सभी गुरूजनों के सम्मान में समर्पित शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, भारतीय संस्कृति के संवाहक और प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सादर नमन। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।