जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाए जाने को लेकर उमा भारती ने ट्वीट कर अपनी स्थिति की साफ
By: Richa Gupta | Created At: 04 September 2023 09:57 AM
पूर्व सीएम उमा भारती का ट्वीट। जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाए जाने को लेकर की अपनी स्थिति साफ। निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है। इस बात से वह आहत हैं। उन्हें इस बात की आशंका है कि अगर BJP की सरकार फिर बन जाएगी तो शायद उन्हें कोई पूछेगा भी या नहीं। उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही हैं, मगर मुझे कहीं भी नहीं बुलाया गया। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हां लेकिन मेरे मन में एक सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर उनकी सरकार बनवाई तो मैंने भी एक सरकार बनाकर दी थी।''
मैं पार्टी का कभी नुकसान नहीं करूँगी
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊँगी ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। शिवराज जी जब और जहाँ मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूँ। जिनके खून पसीने से यह भाजपा बनी है मैं उन लोगों में से हूँ पार्टी का कभी नुकसान नहीं करूँगी। उन्होंने कहा, मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मजबूत है।