H

कल खत्म होगी आचार सहिता: फिर CM-महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई होगी शुरु

By: Richa Gupta | Created At: 05 June 2024 06:56 AM


मध्य प्रदेश में 6 जून से 82 दिन की आचार संहिता खत्म हो जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी नहीं होगी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में 6 जून से 82 दिन की आचार संहिता खत्म हो जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम - महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू हो जाएगी। गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएंगे। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हट जाएगी। साथ ही नए राशन कार्ड बनेंगे और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर 82 दिनों को आचार संहिता लागू किया गया था।

क्या है आदर्श आचार संहिता?

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।