H

सर्दियों में रूखे और फटे होंठों से बचने के लिए बनाएं कोको बटर लिप बाम, देखें विधि

By: Richa Gupta | Created At: 28 October 2023 11:01 AM


सर्दियों के सीजन में अक्सर त्वचा में रूखेपन की समस्या होने लग जाती है। ठंड के चलते आपके होंठ भी रूखे होकर फटने लगते हैं।

banner
सर्दियों के सीजन में अक्सर त्वचा में रूखेपन की समस्या होने लग जाती है। ठंड के चलते आपके होंठ भी रूखे होकर फटने लगते हैं। इसलिए होंठों की देखभाल के लिए आपको मॉइश्चर की आवश्यकता होती है। तो आज हम आपके लिए कोको बटर लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं। कोको बटर एक ऐसा मॉइश्चर जो आपकी स्किन को डीप नॉरिश करने में मदद करता है। इसलिए ये लिप बाम पूरी तरही से नेचुरल चीजों से मिलकर बनती है। इस लिप बाम के इस्तेमाल से आपको कोमल और गुलाबी होंठ पाने में मदद मिलती है, तो जानते हैं कोको बटर लिप बाम बनाने की विधि।

लिप बाम के लिए जरुरी सामग्री-

मीठे बादाम का तेल 1 कप

बीसवैक्स पेस्टिल्स 1/2 कप

कोको बटर 1/2 कप

एसेंशियल ऑयल

ऐसें बनाएं लिप बाम-

लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले डबल-बॉयलर लें।

फिर आप इसके निचले पैन में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें।

इसके बाद आप डबल-बॉयलर के ऊपरी भाग में तेल, मोम और कोको बटर को डालें।

अब इसको पिघलाने के लिए बार-बार चलाते रहें।

इसके बाद जब ये अच्छी तरह से पिघल जाए तो आप गैस बंद कर दें।

अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

इसके बाद इसको हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

अब एक कांच के कंटेनर में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें।

अब लिप बाम बनकर तैयार हो चुका है।