सर्दियों में रूखे और फटे होंठों से बचने के लिए बनाएं कोको बटर लिप बाम, देखें विधि
सर्दियों के सीजन में अक्सर त्वचा में रूखेपन की समस्या होने लग जाती है। ठंड के चलते आपके होंठ भी रूखे होकर फटने लगते हैं।
मीठे बादाम का तेल 1 कप
बीसवैक्स पेस्टिल्स 1/2 कप
कोको बटर 1/2 कप
एसेंशियल ऑयल
लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले डबल-बॉयलर लें।
फिर आप इसके निचले पैन में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
इसके बाद आप डबल-बॉयलर के ऊपरी भाग में तेल, मोम और कोको बटर को डालें।
अब इसको पिघलाने के लिए बार-बार चलाते रहें।
इसके बाद जब ये अच्छी तरह से पिघल जाए तो आप गैस बंद कर दें।
अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
इसके बाद इसको हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
अब एक कांच के कंटेनर में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें।
अब लिप बाम बनकर तैयार हो चुका है।