H

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को मिली सौगात, वेतन में भारी वृद्धि, अब खाते में बढ़कर आएगी इतनी सैलरी

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 January 2024 06:17 AM


केरल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इन लोगों के वेतन में 1,000 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने कहा कि जो 10 साल से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

bannerAds Img
केरल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इन लोगों के वेतन में 1,000 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने कहा कि जो 10 साल से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

60 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को होगा लाभ

इस वेतन का लाभ प्रदेश के 60,232 कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं 12000 और 8000 रुपए वेतन मिलता है। सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी के वेतन में वृद्धि होगी। बयान में कहा गया है कि राज्य में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत 33,115 आंगनवाड़ी केंद्र हैं।