H

बंगलूरू पुलिस ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा-अमित मालवीय को भेजा समन, सात दिनों के अंदर थाने आने को कहा

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 May 2024 08:17 AM


केपीसीसी के चुनाव आयोग और पुलिस में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नड्डा, मालवीय और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया

bannerAds Img
कर्नाटक में बंगलूरू पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजा है। यह कार्रवाई एससी, एसटी समुदाय के सदस्यों को एक विशेष उम्मीदवार को वोट न देने के लिए कथित तौर पर धमकाने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नड्डा और मालवीय को समन मिलने के सात दिन के अंदर हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

कांग्रेस ने शिकायत में कर्नाटक प्रदेश भाजपा के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट एक वीडियो का हवाला दिया। उसने आरोप लगाया कि इस अकाउंट का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के निर्देश पर पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय करते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एनिमेटेड किरदार दिखाए गए हैं।