H

चौथे चरण का मतदान कल, 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय

By: Ramakant Shukla | Created At: 12 May 2024 09:55 AM


मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम 5 खरगोन लोकसभा सीट पर हैं।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम 5 खरगोन लोकसभा सीट पर हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

12,130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखेंगे नजर

18007 मतदान केंद्रों में से 12 हजार 130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति इस परिधि या मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाता है तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी।

इन वैकल्पिक दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान

आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, दिव्यांग यूनिक आइडी, मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायकों को जारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड सहित अन्य।