H

प्रियांक खड़गे भी 'कुर्सी' के लिए तैयार, बोले- कर्नाटक का CM बनूँगा, अगर हाईकमान ने...

By: Richa Gupta | Created At: 03 November 2023 03:39 PM


प्रियांक खड़गे ने भी अब सीएम बनने की इच्छा जता दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए पार्टी हाईकमान के आदेश का हवाला दिया है।

banner
कर्नाटक के IT मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा है कि, अगर पार्टी आलाकमान उनसे कहेगा तो वह राज्य में मुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार हैं। प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, "हताश भाजपा नेताओं" के एक वर्ग ने राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 1,000 करोड़ रुपये की मांग की होगी।

मैं पूरे 5 साल तक पद संभालूंगा -सिद्धारमैया

आपको बता दें कि, मंत्री खड़गे की यह टिप्पणी मांड्या के कांग्रेस MLA रविकुमार गनीगा के उस आरोप के बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि, भाजपा की एक टीम ने कांग्रेस के 4 विधायकों से संपर्क किया था और उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर प्रत्येक को 50 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद की पेशकश की थी। वहीं इस बीच, कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि, वह पूरे पांच साल तक पद संभालेंगे।

खड़गे ने जताई सीएम बनने की इच्छा

दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी, गांधी परिवार के दखल के बाद शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हुए थे। अब सिद्धारमैया ने कह दिया है कि, वे ही पूरे 5 साल कुर्सी पर रहेंगे। वहीं, प्रियांक खड़गे ने भी अब सीएम बनने की इच्छा जता दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए पार्टी हाईकमान के आदेश का हवाला दिया है।