रायगढ़ - PM Modi gave the gift of development works पीएम मोदी ने रायगढ़ के कोड़ातराई में आज जन सभाओं को सम्बोधित किया।
बता दे कि पीएम मोदी ने कई विकास कार्यो का सौगात दी है रायगढ़ में 6400 करोड़ रुपए की लागत से कोयला और यात्री रेल नेटवर्क का शुभारंभ किया 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। साथ ही सिकल सेल मरीजों को एक लाख सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया तमाम विकास कार्यो के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी मंच तक खुली जीप में पहुँचें। इस कार्यक्रम में छग प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस सिंहदेव, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, रायगढ़ सांसद गोमती साय, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल गरिमय कार्यक्रम में मौजूद रहे, पीएम मोदी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किए।
Read More: CG NEWS : विशेष विमान से रायगढ़ पहुँचे पीएम मोदी, कुछ ही समय पश्चात विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे