H

नांगलोई में प्लांट किया है बम…दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल पर दी धमकी

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 May 2024 08:10 AM


दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम प्लांट की फर्जी धमकी मिलने के ठीक दूसरे ही दिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को नांगलोई इलाके में बम की धमकी दी गई. हालांकि जांच के बाद में यह धमकी भी फर्जी निकली.

bannerAds Img
दिल्ली में एक बार फिर से बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. इससे पहले 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिनभर की गई पुलिस की जांच में सभी धमकियों के फर्जी होने की खबर सामने आई. दूसरी मिली यह धमकी गुरुवार यानी 2 मई को दी गई. यह धमकी दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मेल आईडी पर दी गई.

दिल्ली में एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया, जिसका कारण बम ब्लास्ट की धमकी का मिलना था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को मेल आईडी पर एक मेल में दिल्ली के नांगलोई इलाके में बॉम्ब प्लांट किए जाने की बात बताई गई. इस मेल के बाद से बॉम्ब स्कॉड और पुलिस की टीम ने नांगलोई इलाके में गहन जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि यह मेल फर्जी था.

फर्जी थी नांगलोई में बम प्लांट की धमकी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को यह फर्जी मेल एक नाबालिग लड़के ने दी थी. इस बात की जानकारी के बाद से उस लड़के की काउंसलिंग की गई और बाद में उसे उसके पेरेंट्स के पास भेज दिया गया. इससे पहले भी मिली धमकी को मेल से ही भेजा गया था, दोनों दिनों की धमकी में एक तरह के पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है