H

कांग्रेस ने पुरी से जय नारायण पटनायक को बनाया उम्मीदवार, सुचारिता मोहंती ने लौटाया था टिकट

By: Ramakant Shukla | Created At: 05 May 2024 03:28 AM


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पुरी से नया उम्मीदवार उतारा है। इस सीट से अब जय नारायण पटनायक को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके पहले शनिवार सुबह ही सुचारिता मोहंती पुरी से उम्मीदवार थीं, जिन्होंने अपना टिकट लौटा दिया था। इसके बाद शनिवार रात कांग्रेस ने जय नारायण को पुरी का प्रत्याशी घोषित किया है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पुरी से नया उम्मीदवार उतारा है। इस सीट से अब जय नारायण पटनायक को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके पहले शनिवार सुबह ही सुचारिता मोहंती पुरी से उम्मीदवार थीं, जिन्होंने अपना टिकट लौटा दिया था। इसके बाद शनिवार रात कांग्रेस ने जय नारायण को पुरी का प्रत्याशी घोषित किया है।

क्यों सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट?

बता दें कि, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं सुचारिता मोहंती ने शनिवार को अपना टिकट लौटा दिया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला दिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया। अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी।

पुरी सीट पर 25 मई को वोटिंग

पुरी लोकसभा एवं इसके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में चुनाव होगा। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है। ऐसे समय पुरी सांसद उम्मीदवार का टिकट वापस करना कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा था, हालांकि कांग्रेस ने नया प्रत्याशी उतार दिया है।