कांग्रेस के सॉफ्ट हिन्दुव पर अजीज कुरैशी का विवादित बयान, बोले - कांग्रेस के लोग कहते हैं 'गर्व से कहो हम हिन्दू हैं' ये डूब मरने वाली बात है
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 22 August 2023 12:24 PM
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर बढ़ रही है। वहीं पूर्व राज्यपाल ने कहा कि, कांग्रेस के लोग पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है।

विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एमपी कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर बढ़ रही है। वहीं अब कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया है। आपको बता दें कि, हाल ही में कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन था तो वहीं अब प्रदीप मिश्रा की कथा भी होने वाली हैं।
पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है।
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि, कुछ कांग्रेस के लोग आज बात करते हैं हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की,जय गंगा मैया की जय नर्मदा मैया की,यह बड़े शर्म की बात है डूब मरने की बात है। मुझे कोई डर नहीं निकाल देना पार्टी से। नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राऐं निकालते हैं जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है।
पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कांग्रेस के हिन्दुत्व पर नाराजगी जताई है
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर बढ़ रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो चुका है। अब प्रदीप मिश्रा की कथा अगले महीने होनी है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के हिन्दुत्व की तरफ बढ़ते कदमों पर नाराजगी जताई है। विदिशा के लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर रविवार को अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी समेत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
मुसलमान आपका गुलाम नहीं है
अजीज कुरैशी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ ले मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि, सलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट तो दे मुसलमान आपको।