H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आने अभी वक्त : कुमारी सैलजा

By: Shivani Hasti | Created At: 09 September 2023 06:43 PM


banner
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में सभी के मन में यह सवाल है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची कब जारी करेगी..सीएम हाउस में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर देर रात तक चर्चा की गई। बैठक में कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन, नेटा डिसूजा समेत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सीएम हाउस में बैठक देर रात तक चली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से 121 चर्चा की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आए दावेदारों ने उन्हें अपने बायोडाटा भी दिए। वही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि अभी और बैठकर होगी और परिणाम आएंगे..बैठक के कई पहलू होते है। सभी सीटों पर चर्चा की जा रही है और सभी से फीडबैक भी लिया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने यह भी बताया कि कांग्रेस की सूची आने में समय लगेगा क्योंकि 16 सितंबर को हैदराबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है। इसके बाद 18 से 22 सितंबर तक एक विशेष सत्र भी बुलाया गया है जिसकी वजह से कांग्रेस की पहली सूची आने में देरी होगी। वही यह भी कयास लगाए जा रहे है। कि अब पहली सूची 22 सितंबर के बाद आएगी।

Read More: CG NEWS : स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया बड़ा प्रदर्शन 5 सुत्रीय मांगो को लेकर दे रहे धरना बीते 21 दिनों से जारी है आंदोलन