H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CM लाड़ली बहना आवास योजना के लिए 17 सितंबर से भरे जाएंगे आवेदन, इन लाड़ली बहनों को मिलेगा लाभ

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 September 2023 09:27 AM


मुख्यमंत्री द्वारा 4.75 लाख लाड़ली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। वही आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान लाड़ली बहनें आवेदन करने की पात्रता रखेंगी।

banner
मुख्यमंत्री द्वारा 4.75 लाख लाड़ली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। वही आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान लाड़ली बहनें आवेदन करने की पात्रता रखेंगी। प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य आवास योजना के लाभ से वंचित रह गए आवासहीन को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवास देने का कार्य पूरा किया जाएगा। योजना के आवेदन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पात्र हितग्राही आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा करेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। वहीं 5 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत में आवेदन लिए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में मोहर लगी थी।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

MIS पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए और चिन्हित 97 हजार परिवार को इसका लाभ मिलेगा इसके साथ ही वैसे आवेदक, जिनके आवेदन भारत सरकार के MIS पोर्टल पर रिजेक्ट हो गए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और जाति गति जनगणना 2011 और आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं होने वाले हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही केंद्र और राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ जिन्हे प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे हितग्राहियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं अथवा दो से कम कमरे वाले कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं, ऐसे हितग्राहियों को भी शासन के आवास योजना का लाभ मिलेगा।

यह होंगे अपात्र

जिनकी मासिक आय 12000 से अधिक है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे इसके अलावा परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और सिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे

साथ ही चौपहिया वाहन के साथ यदि किसी परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, तो उन्हें इस योजना की पात्रता नहीं होगी।

कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे

इस योजना के पात्र हितग्राही आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा करेंगे

सभी आवेदन पत्रों को pmayg.nic.in पर रजिस्टर्ड किया जाएगा