H

सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय में भारी बढ़ोतरी, अगले महीने इतने हजार रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 February 2024 08:06 AM


हरियाणा के चौकीदारों को मनोहर लाल सरकार ने तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

bannerAds Img
हरियाणा के चौकीदारों को मनोहर लाल सरकार ने तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

हरियाणा के चौकीदारों की बढ़ी सैलरी

जानकारी के अनुसार, पहले चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये मानदेय मिलता था। तो वहीं, अब उन्हें 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मानदेय बढ़ाने के साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें एक और राहत दी है। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्दी भत्ते के लिए उन्हें हर साल 4 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं चौकीदारों को साइकिल भत्ते के तौर पर उन्हें हर पांच साल में 3500 रुपये दिए जाएंगे।