H

RCB vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से दी मात

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 March 2024 04:56 AM


आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 19वीं जीत रही और केकेआर ने इस टीम को सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है।

bannerAds Img
IPL 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 83 रन की धमाकेदार पारी खेली।

KKR को जीत के लिए 183 रन का टारगेट मिला था

कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच में जीत के लिए 183 रन का टारगेट मिला था, लेकिन सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ 47 रन और फिल साल्ट ने 30 रन टीम को तूफानी शुरुआत दिलाकर मैच को लगभग एकतरफा कर दिया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर की 50 के रन और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 39 रन की पारी से इस टीम को आसान जीत मिल गई। केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।

केकेआर की आरसीबी पर 19वीं जीत

यह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 19वीं जीत रही और केकेआर ने इस टीम को सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में मुंबई ने आरसीबी को 18 बार हराया है।

IPL में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

21 - चेन्नई सुपर किंग्स

19 – कोलकाता नाइट राइडर्स

18 – मुंबई इंडियंस

17 – पंजाब किंग्स