H

4 जून को बनेगी I.N.D.I.A. की सरकार', मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर दिया दावा

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 May 2024 07:31 AM


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है।

bannerAds Img
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है। पूरे देश का माहौल देखकर हम कह सकते हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है।

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारी लड़ाई गरीबों की तरफ से है। जिन्हें एक वक्त का खाना नहीं मिलता, जिन्हें नौकरी नहीं मिलती. डिग्री-डिप्लोमा होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार में इतनी नौकरियां खाली हैं, उन पदों को भी भरने के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है." खड़गे ने आगे कहा, "इंडिया गठबंधन बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको काम करना चाहिए, नहीं तो हम गुलामी में चले जाएंगे. वोट का अधिकार सबको है. अगर लोकतंत्र ही नहीं रहेगा और तानाशाही होगी तो आप कैसे वोट डालेंगे?"

जातिगत जनगणना का किया वादा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछड़ों, महिलाओं, कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए हम जातीय जनगणना कराएंगे. ये जाति और जाति के बीच झगड़ा लगाने के लिए नहीं है, बल्कि हम उनकी स्थिति देखना चाहते हैं और फिर पॉलिसी बनाएंगे.उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बेहतरी के लिए हम जातीय जनगणना करेंगे।