H

संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक, सभी नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार

By: Ramakant Shukla | Created At: 17 September 2023 02:16 AM


संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से होने जा रही है, इसके पहले 17 सितंबर की शाम सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक रविवार को 4:30 पर शुरू होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार सभी दलों के नेताओं को पांच दिन के विशेष सत्र में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देगी और उनसे चर्चा करेगी।

bannerAds Img
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से होने जा रही है, इसके पहले 17 सितंबर की शाम सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक रविवार को 4:30 पर शुरू होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार सभी दलों के नेताओं को पांच दिन के विशेष सत्र में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देगी और उनसे चर्चा करेगी।

संसद के विशेष सत्र को लेकर जारी है सियासत

संसद के विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच यह बात भी सामने आ रही थी कि सरकार कोई बड़ा प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है। उधर केंद्र सरकार ने पांच दिन के सत्र में आने वाले विधेयकों की जानकारी दे दी है।

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर होगी चर्चा

देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से इसको लेकर चर्चा की जा सकती है।

संसद का विशेष सत्र

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही होगी, इसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को सभी सांसद नए संसद भवन में बैठेंगे। विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान पांच बैठकें होगीं।

Read More: 30 सितंबर को समाप्त हो रही इन पांच महत्वपूर्ण कामों की डेडलाइन, नहीं किया तो होगा बड़ा नुकसान