H

अक्षय तृतीया पर अलर्ट : बाल विवाह पर सरकार सख्स, संदेह होते ही यहां करें कॉल, दौड़ा चला आएगा प्रशासन

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 May 2024 06:25 AM


इस बार 10 मई को पड़ रहे अक्षय तृतिया को लेकर महिला बाल विकास विभाग अलर्ट मोड पर है। इसका कारण है बाल विवाह के मामलों पर रोक लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए विभाग ने मोबाइल और टेलीफोन के कस्टमर केयर नंबर जारी किये हैं।

bannerAds Img
इस बार 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया पड़ने जा रही है। खास बात ये है कि इस दिन बड़े पैमाने पर विवाह होते हैं। इसी के चलते महिला बाल विकास विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसका कारण ये है कि बाल विवाह के मामलों पर रोक लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इसके लिए विभाग की ओर से मोबाइल और टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है। साथ ही जागरूक नागरिकों से अपील की गई है कि, अगर वो कहीं भी संदेहास्पद विवाह होता देखें तो तत्काल विभाग की ओर से जारी संपर्क नंबरों पर सूचित करें। टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग सामूहिक और निजी विवाह कार्यक्रमों पर भी पैनी नजर बनाकर रखेगा। ऐसी किसी घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम वहां पहुंचेगी।