H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अपने जन्मदिन के अवसर पर PM Modi कल करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन, इन रास्तों पर लग सकता है जाम

By: payal trivedi | Created At: 16 September 2023 04:26 PM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे।

banner
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे। दरअसल, पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

इन मार्गों पर जाने से बचें

- द्वारका यूईआर-11 के माध्यम से एनएच- 48 धूलसिरस चौक ( PM Modi) से द्वारका सेक्टर-23 की ओर बाएं मुड़ें और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं। - द्वारका से गुरुग्राम धुलसिरस रोड बामनौली गांव की ओर नजफगढ़ बिजवासन रोड का उपयोग कर सकते हैं। - द्वारका उप-शहर और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।