H

दिल्ली में अब पानी की बर्बादी पर चालान, फिजूलखर्ची पर लगेगा 2000 का जुर्माना, 200 टीमें तैनात

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 May 2024 01:32 PM


दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत हो गई है। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी में पार्टी की बर्बादी करने पर जुर्माना लगेगा। अब आप कितनी पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इस पर सरकार के पहरेदारों की निगाहें होगी। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की जल मंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत 200 टीमें तैनात करें। पानी की बर्बादी करते पकड़े जाने पर टीमें दो हजार रुपये का जुर्माना लगाएंगी।

bannerAds Img
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत हो गई है। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी में पार्टी की बर्बादी करने पर जुर्माना लगेगा। अब आप कितनी पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इस पर सरकार के पहरेदारों की निगाहें होगी। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की जल मंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत 200 टीमें तैनात करें। पानी की बर्बादी करते पकड़े जाने पर टीमें दो हजार रुपये का जुर्माना लगाएंगी।

सुबह से ही टीमें एक्टिव हो जाएंगी

ये टीमें सुबह से ही सक्रिय हो जाएंगी। पाइप से गाड़ियों की धुलाई करने वालों, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी आपूर्ति का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करेंगे।

30 मई से टीमें तैनात होगी

जल मंत्री आतिशी के निर्देश के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे से टीमें तैनात की जाएंगी। पानी की बर्बादी करने वाले व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान

यह टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट सकती है। बता दें जल मंत्री आतिशी ने पहले ही इशारा कर दिया था कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए चालान वसूला जाएगा। उन्होंने कहा था कि जो लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार पर 1 मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का भी आरोप लगाया है।