H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

I.N.D.I.A. गठबंधन में एक नहीं, कई संयोजक बनेंगे - लालू प्रसाद यादव

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 August 2023 09:33 AM


विपक्ष की इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर नाम पर चर्चा होनी है। संयोजक पद की दौड़ में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम भी शामिल हैं।

banner
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A. की 3 बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होने वाली है। बता दें कि, इस बैठक में 26 पार्टियों के 80 नेता जुटेंगे जिनमें 5 सीएम भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, विपक्ष की इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर नाम पर चर्चा होनी है। संयोजक पद की दौड़ में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम भी शामिल हैं।

I.N.D.I.A. गठबंधन में कई संयोजक बनेंगे

वहीं विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने वासे सवाल पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि, I.N.D.I.A. गठबंधन में एक नहीं, कई संयोजक बनेंगे। RJD प्रमुख ने साथ ही ये भी कहा कि, ऐसा इसलिए किया जाएगा जिससे गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच समन्वय ठीक से स्थापित हो सके। एक संयोजक को 3 से 4 राज्यों की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

लालू की ये है रणनीति

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा, मगर उनके इस बयान से अटकलें लगने लगी हैं। लालू यादव के इस बयान को कुछ लोग विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच संतुलन बनाने, सामूहिक नेतृत्व की राह पर बढ़ने और भाजपा की तरह माइक्रो लेवल पर चुनावी तैयारी की रणनीति तैयार करने का संकेत दे रहे हैं।

लालू तेजस्वी की गोटी फिट करने की कोशिश में लगे

वहीं कुछ राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ इसे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में भेजकर अपने बेटे तेजस्वी यादव की गोटी फिट करने की कोशिश भी मान रहे हैं। क्योंकि, यदि नीतीश कुमार, केंद्र की सियासत में व्यस्त हो जाते हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव के लिए बिहार सीएम की कुर्सी खाली हो जाएगी।