हरिद्वार में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 August 2023 02:15 PM
हरिद्वार में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं ।

उत्तराखंड - बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण से मच्छर पनपने लग जाते हैं। इन मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ जाता हैं। बारिश के साथ ही डेंगू मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। चिंता की बात है कि, हरिद्वार में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में डेंगू 23 अगस्त को 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ने लगा है।
डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सबसे ज्यादा 16 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किए गए। जबकि 971 लोगों के डेंगू टेस्ट किए गए। जबकि, हरिद्वार में ही बहादराबाद के रुहालकी में 21 ओर अलीपुर मे 2 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का निरक्षण किया हैं। डेंगू केसों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
डेंगू से बचने के उपाय
छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें । पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं।