H

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में होगी प्रदीप मिश्रा की कथा, ओंकारेश्वर में पहुंचेंगे दो लाख से अधिक भक्त

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 June 2024 08:21 AM


श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगने के बाद मात्र कुछ सेकेंड के लिए ही बाबा के दर्शन हो पाते हैं। हालांकि, शनिवार-रविवार और छुट्टियों के दिनों में मंदिर ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के द्वारा सुबह से ही विशेष दर्शन के टिकट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों लगातार बाबा ओमकार के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अगले दो दिन में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने का अनुमान है। वहीं, अभी श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगने के बाद मात्र कुछ सेकेंड के लिए ही बाबा के दर्शन हो पाते हैं।

शनिवार-रविवार और छुट्टियों के दिनों में मंदिर ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के द्वारा सुबह से ही विशेष दर्शन के टिकट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, जिसके बाद सभी भक्त सामान्य लाइन में लगकर ही दर्शन करते हैं। लेकिन इसी बीच प्रोटोकाल के तहत विशेष लोग वीआईपी गेट से भी दर्शन करते रहते हैं।

देश के 12 ज्योतिर्लिंग में कथा करने का है संकल्प

अनुमान लगाया जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की इस कथा में करीब दो लाख लोगों के प्रतिदिन रहने की संभावना है। बता दें कि प्रदीप मिश्रा का स्वयं का संकल्प भी है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शिव महापुराण कथा करना। इनमें फिलहाल दो ज्योतिर्लिंगों में वे कथा वाचन कर भी चुके हैं, जिनमें काशी और उज्जैन महाकाल हो गए हैं, तो वहीं तीसरे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में अब जल्द ही उनकी कथा होने जा रही है। ऐसी स्थिति में ओंकारेश्वर में दो लाख से अधिक भक्त दर्शन के लिए मंदिर आएंगे। इसलिए माना जा रहा है कि जिला प्रशासन के लिए भी नौ से 15 जून का समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।