H

आईटी के नोटिस को लेकर बोले कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया, ये डराना दबाना चाहते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं

By: Richa Gupta | Created At: 12 February 2024 07:30 AM


आईटी के नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि, कल पीएम मोदी झाबुआ आये थे। हमने उनसे सुबह झाबुआ के लिए मां नर्मदा का जल मांगा था लेकिन शाम होते-होते हमें आईटी का समन थमा दिया गया।

bannerAds Img
आईटी के नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि, कल पीएम मोदी झाबुआ आये थे। हमने उनसे सुबह झाबुआ के लिए मां नर्मदा का जल मांगा था लेकिन शाम होते-होते हमें आईटी का समन थमा दिया गया। यह डराना दबाना चाहते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं। जब चुनाव आते हैं तो समन भेजे जाने लगते हैं। सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को क्यों समन जारी किया जा रहा है। आईटी ईडी जैसी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर रहे हैं। 21 तारीख को हमें बुलाया गया है हम उपस्थित होकर जवाब देंगे।

भाजपा के लोग सत्ता दुरुपयोग करने का काम कर रहे

सुबह पीएम मोदी ने आदिवासियों की गारंटी लेने की बात कही, शाम होते-होते बैतूल में आदिवासियों पर अत्याचार की तस्वीर सामने आई। इसमें बीजेपी के लोगों के नाम सामने आए हैं। भाजपा के लोगों को अगर नोटिस आया है तो उनके नाम बताएं। कितने को जेल भेजा गया स्पष्ट किया जाए। भाजपा के लोग सत्ता दुरुपयोग करने का काम कर रहे हैं।