H

विजयराघवगढ़ पहुंचे सिंधिया, कहा- कांग्रेस आई तो होगा नुकसान, लॉक कर चाबी फेंकें महानदी में

By: Ramakant Shukla | Created At: 11 November 2023 07:40 AM


विजयराघवगढ़ विधानसभा के औद्योगिक नगरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की अनेक योजनाओं को गिनाते हुए वोट करने की अपील की। सिंधिया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का बिना नाम लिए डायलॉग मारते हुए बड़े भाई कहकर तंज कसते नजर आए।

banner
विजयराघवगढ़ विधानसभा के औद्योगिक नगरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की अनेक योजनाओं को गिनाते हुए वोट करने की अपील की। सिंधिया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का बिना नाम लिए डायलॉग मारते हुए बड़े भाई कहकर तंज कसते नजर आए। कटनी जिले में स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्योगिक नगरी कैमोर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते उन्हें सभा मंच तक ले गए। इन दौरान कांग्रेस का दामन छोड़कर आधा सैकड़ा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिलाओं और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो किसान निधि सहित अन्य योजनाएं लॉक हो जाएंगी। क्योंकि मैंने और संजय पाठक ने उस ओर की दो लोगों की जोड़ियों को काफी करीब से देखा है। इसलिए कांग्रेस की सरकार गलती से भी नहीं बनना चाहिए।

लॉक कर चाबी फेंकें महानदी में

लोगों से अपील करते हुए सिंधिया ने कहा कि आपने अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति देखा है न, बस उसी तर्ज में कांग्रेस पर बड़ा लॉक लगाकर उसकी चाबी यहां की महानदी में फेंक देना है। आपको बता दें कटनी जिले में लगातार बड़े नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है फिर वो चाहे नरेंद्र सिंह तोमर हों या प्रहलाद पटेल, हाल ही स्मृति ईरानी कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा पहुंची थीं। जहां उन्होंने संजय पाठक के लिए वोट मांगने के वजह उन्हें जिताऊ बताया था। आज विजयराघवगढ़ विधानसभा के दौरे में पहुंचे स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी और कमल का फूल बोलते हुए बीजेपी की अनेक योजनाओं को गिनाया और अंत में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते नजर आए।

Read More: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- कांग्रेसी न भगवान राम के, न किसी के काम के