H

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची,15 कैंडिडेट की लिस्ट में 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार

By: payal trivedi | Created At: 05 November 2023 02:08 PM


बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट (Rajasthan Election 2023) में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। हालांकि, 2 सीटों पर पार्टी ने कैंडिडेट बदले हैं

banner
Jaipur: बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट (Rajasthan Election 2023) में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। हालांकि, 2 सीटों पर पार्टी ने कैंडिडेट बदले हैं। लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं। पार्टी ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और पत्रकार गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने जयपुर की चर्चित सीट किशनपोल से भी एक नए चेहरे को उतारा है। करीब एक हफ्ते पहले भाजपा जॉइन करने वाली पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है। अब तक पार्टी 197 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

तीन सीटें अब भी बाकी

कोलायत (बीकानेर) से भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी (Rajasthan Election 2023) के परिवार में पहले से दिए गए टिकट को बदला गया है। उनकी बहू के जगह उनके पोते को अब पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बारां-अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं।

वसुंधरा समर्थकों के टिकट कटे

पांचवीं लिस्ट में वसुंधरा समर्थक दो पूर्व प्रदेशाध्यक्षों (Rajasthan Election 2023) के नाम नहीं हैं। जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से टिकट के दावेदार और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की जगह पार्टी ने रवि नैय्यर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, जयपुर की हॉट सीट माने जाने वाली सिविल लाइंस से पार्टी ने सभी चौंकाते हुए पत्रकार गोपाल शर्मा को खाचरियावास के सामने उतारा है। हालांकि, संघ के करीबी गोपाल शर्मा सांगानेर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। सिविल लांइस से वसुंधरा के एक और करीबी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी टिकट के दावेदार थे। वे 2013 में इस सीट से विधायक भी रहे हैं।