H

CG NEWS : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी ,सोनी चांदी के जेवरात और बिस्किट किया गया जब्त..

By: keshavsarthi | Created At: 28 October 2023 01:23 PM


banner
रायपुर -Sony silver jewelery and biscuits worth राजधानी में बढ़ते अपराध पर रोकथाम के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए रायपुर की पुलिस एक्शन मोड में आ गई। दरअसल, रायपुर में नवनियुक्त आइजी रतन लाल डांगी ने अपराध और चोरी ,डकैती ,लूटपाट,गुंडा, बदमाश, पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा सूचना संकलन कर चोरी ,डकैती ,लूटपाट करने वाले गुंडा ,बदमाश के संबंध में चेकिंग अभियान जारी है। इसी दरम्यान बढ़ईपारा आरा मिल के पास चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन में लाखों रुपए कीमत के सोनी चांदी के जेवरात और बिस्किट पुलिस ने जब्त किया मामले में पुलिस ने आरोपी वरुण गोयल को गिरफ्तार किया गया।

Read More: CG NEWS : बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र ,कई बड़ी घोषणाएँ हो सकती है शामिल.,

जानकारी के अनुसार आजाद चौक थाना क्षेत्र बढ़ईपारा आरा मिल के पास चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन में लाखों रुपए की कीमत के सोनी चांदी के जेवरात और बिस्किट पुलिस ने जब्त किए है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वरुण गोयल को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास से 589 ग्राम सोने के जेवरात जिनकी कीमत लगभग 36 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए है। आजाद चौक पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

Read More: CG NEWS : बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र ,कई बड़ी घोषणाएँ हो सकती है शामिल.,