Rajasthan Elections 2023: RLP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस, BJP और BSP के बागियों को दिया टिकट
By: payal trivedi | Created At: 03 November 2023 10:41 AM
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (Rajasthan Elections 2023) को कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (Rajasthan Elections 2023) को कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। भारतीय जनता पार्टी से शुरुआत होने के बाद देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ये रस्म पूरी की। देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी ने कपासन से आनंद राम खटीक, आसीद से धनराज गुर्जर, खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को टिकट दिया है।
किसे कहां से मिली सीट?
RLP की इस लिस्ट में पार्टी ने 3 अनुसूचित, एक बिश्नोई, एक गुर्जर और एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है। पार्टी ने आनंदीराम को खटीक को भी टिकट दिया है, जो कपासन से पिछली बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे थे। इसबार वो RLP के टिकट से इसी सीट से ताल ठोक रहे हैं। पार्टी ने बीजेपी के बागी नेता धनराज गुर्जर को आसींद सीट से मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवदान मेघवाल को भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में जगह दी है। उन्हें लूणकरणसर से उम्मीदवार बनाया गया है।
अब तक 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
चौथी लिस्ट के साथ ही अब तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rajasthan Elections 2023) राजस्थान की 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में एक चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी कई राजनीतिक दलों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी-कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों को टिकट बंटवारे के बाद विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दोनों दलों के बागी राज्य की अन्य पार्टियों का रुख कर रहे हैं। RLP की चौथी लिस्ट में भी ये देखने को मिला है।