H

उज्जैन महाकाल मंदिर की घटना में घायल हुए लोगों को देखने अरविंदो अस्पताल पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट

By: Sanjay Purohit | Created At: 25 March 2024 09:28 AM


मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई आगजनि की घटना

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना में गंभीर घायल हुए लोगों को अरविंदों हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार लगातार किया जा रहा है, वहीं घायलों का हाल जानने और उपचार की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी अस्पताल पहुंचे।जहां पर उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली, मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संभवतः गुलाल में कपूर या अन्य किसी तरह का केमिकल होने के चलते यह आगजनी की घटना हुई है, क्योंकि होली का हर साल महाकाल मंदिर में इस तरह से गुलाल चढ़ाया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी घायलों को अगले 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, वहीं उज्जैन कलेक्टर ने भी पूरे मामले की जांच शुरू की है।