MP के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उदयनिधि के बयान पर दिया करारा जबाव, बोले - स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 September 2023 03:31 PM
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, I.N.D.I.A गठबंधन के लोग सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही बोल सकते हैं, हिम्मत नहीं है कि,वो किसी और धर्म के खिलाफ बोल दें।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर पूरे देश में सियासी घमासान शुरु हो गया है। हिंदू संगठनों के अलावा बीजेपी नेताओं के निशाने पर उदयनिधि आ गए हैं। अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी।
स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे घमंडिया गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के सीएम के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी। उन्होंने कहा कि, I.N.D.I.A गठबंधन के लोग सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही बोल सकते हैं, हिम्मत नहीं है कि,वो किसी और धर्म के खिलाफ बोल दें।
राहुल को लालू सिर्फ मटन और चिकन बनाना ही सिखा सकते हैं
वहीं आगे एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिहार के पूर्व सीएम लालू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात पर कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र निर्माण और संस्कृति को बचाना सिखा रहे। जबकि लालू प्रसाद यादव जी सिर्फ मटन और चिकन बनाना ही सिखा सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी
आपको याद दिला दें कि, उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को खत्म करने की बात बोली थी। स्टालिन के इस विवादित बयान के बाद देशभर में साधु-संत, राजनेता और हिंदू संगठन इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया और डेंगू के साथ करते हुए कहा था इसे भी खत्म कर देना चाहिए।