H

4 जून को पुरानी जेल परिसर में लोकसभा चुनाव की होगी मतगणना, इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

By: Richa Gupta | Created At: 03 June 2024 03:45 AM


भोपाल पुरानी जेल परिसर में 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर यातायात डायवर्ट रहेगा। सुबह 6 बजे से पुरानी जेल परिसर के आसपास यातायात रूट बदला रहेगा।

bannerAds Img
भोपाल पुरानी जेल परिसर में 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर यातायात डायवर्ट रहेगा। सुबह 6 बजे से पुरानी जेल परिसर के आसपास यातायात रूट बदला रहेगा। सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग और कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मतगणना के लिए निर्धारित पार्किंग भी बनाई गई है।

ये रहेगी व्यवस्था

1. सी.आई.कॉलोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चैराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

2.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आई0टी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आवागमन करने के लिए शब्बन चैराहा, जिंसी चैराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेगें।

4. प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता/भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेगें।

5. ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चैराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेगें।