H

CG NEWS : वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसायकल से जब्त हुआ 8 किलो गांजा, आरोपी गिरफ्तार...

By: Shivani Hasti | Created At: 28 October 2023 04:55 PM


banner
CG NEWS : महासमुंद। जिले के अंतर्गत बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो मोटरसाइकिल पर गांजे की तस्करी कर रहा था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसना थाना प्रभारी और उनकी टीम वाहन चेकिंग तेज कर दी है। इसी के तहत गढफुलझर के परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी और इसी चेकिंग के दौरान मोटर सायकल बजाज प्लेटिना में एक व्यक्ति सवार होकर आया. जिसके पीछे में एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे रोककर बोरी की तलाशी ली गई। बोरी की तलाशी लेने पर गांजाप्राप्त हुआ। नाम व पता पूछने पर अपना नाम विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 55 साल निवासी गाजियाबाद ,उ0प्र0 का रहने वाला बताया।

Read More: CG NEWS : टेमरी गांव में पूर्व उप उपसरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश | घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट...