आज किसानों की फसलों का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
By: Richa Gupta | Created At: 08 September 2023 11:20 AM
किसानों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगे अपनी इन परेशानियों को लेकर चिंता जताई थी। आज खुद सीएम शिवराज किसानों के बीच पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करेंगे।

मध्यप्रदेश में इस साल काफी कम बारिश होने के चलते किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में कम बारिश होने के कारण सूखे की स्थिति बनी गई हैं। किसानों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगे अपनी इन परेशानियों को लेकर चिंता जताई थी। इस गंभीर विषय पर सीएम ने भी विशेष अनुष्ठान और महत्वपूर्ण बैठकें की थी और आज खुद सीएम शिवराज किसानों के बीच पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करेंगे।
सूखे की स्थिति हुई
सीएम शिवराज आज सीहोर दौरे पर रहेंगे। प्रदेश में कम बारिश होने के कारण सूखे की स्थिति हुई है निर्मित। बारिश न होने को लेकर किसानों ने चिंता जतायी थी। आज खुद किसानों के बीच में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करेंगे सीएम। दरअसल, सीएम शिवराज के गृह जिले में फसलों पर सूखे की मार पड़ी है। इसके साथ ही कीटों ने भी कहर बरपाया है, जिसके चलते फसलों को 30 से 40% नुकसान की संभावना जताई गई है। कृषि एवं मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक कोई सिस्टम एक्टिवेट नहीं होने से आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार नहीं हैं।