H

जानें क्या है मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना, ऐसी महिलाओं को मिलेगा लाभ, ऐसे करें आवेदन

By: Ramakant Shukla | Created At: 05 February 2024 06:57 AM


हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तार से उल्लेख किया था। उन्होंने बताया था कि देश में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है और अब इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती है तो यहां इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकती हैं।

bannerAds Img
हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तार से उल्लेख किया था। उन्होंने बताया था कि देश में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है और अब इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती है तो यहां इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकती हैं।

जानें क्या है लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना देश में गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभी तक 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है और अब इसका दायरा बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने के साथ ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत जैसी कई तरह की अन्य ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके।

किसी भी उम्र में कर सकती है अप्लाई

लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं की उम्र सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना के तहत किसी भी उम्र की महिला कौशल प्रशिक्षण ले सकती है। सभी भारतीय महिलाएं लखपति दीदी योजना का लाभ ले सकती है। इसके लिए महिलाओं को अपने राज्य के किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा।

महिलाएं ऐसे कर सकती है आवेदन

लखपति दीदी योजना के तहत हितग्राही बनने के लिए महिलाओं को किसी 'स्वयं सहायता समूह' के साथ जुड़कर बिज़नेस प्लान तैयार करना होगा। इसके बाद स्वयं सहायता समूह के जरिए यह प्लान व आवेदन सरकार के पास भेजा जाता है। बिजनेस प्लान की समीक्षा के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है। इसके लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, रजिस्टर मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करने होंगे।