H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरणों के मतदान जारी, 70 सीटों में अब तक 19.65 प्रतिशत हुआ मतदान, ये है जिलेवार आंकड़े…

By: Shivani Hasti | Created At: 17 November 2023 06:29 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के जरिए शेष 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के साथ-साथ राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है. बीजेपी ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है

देखिये 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े

बालोद- 21.80 बलौदाबाजार – 22.34 बलरामपुर- 24.35 बेमेतरा – 21.31 बिलासपुर – 14.00 धमतरी – 13.79 दुर्ग – 18.88 गरियाबंद- 18.70 गोरेला-पेंड्रा – 26.13 जांजगीर-चांपा- 19.50 जशपुर- 23.10 कोरबा – 19.87 कोरिया- 19.04 महासमुंद- 21.98 मनेन्द्रगढ़- 18.32 मुंगेली- 22.63 रायगढ़- 22.61 रायपुर- 19.07 सक्ति – 13.33 सारंगढ़-बिलाईगढ़- 18.01 सूरजपुर- 24.97 सरगुजा- 19.98

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरणों के मतदान जारी, यहां मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह....