RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी के 72 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
By: payal trivedi | Created At: 12 September 2023 05:36 PM
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी (RPSC Recruitment) के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 72 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी (RPSC Recruitment) के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 72 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। यह 15 सितंबर, 2023 से शुरू होगी और 14 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स ने इस अवधि में आवेदन नहीं किया तो फिर कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 15 सितंबर, 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर, 2023
ये मांगी है आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (RPSC Recruitment) की 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जारी सूचना में यह गया है कि, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। डिटेल्ड में पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा।
ये देनी होगी फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन (RPSC Recruitment) करने वाले सामान्य वर्ग/बीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी /पीडब्ल्यूडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।