H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सीएम शिवराज आज सीधी जिले में करेंगे विकासकार्यों का शिलान्याास-लोकार्पण

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 September 2023 09:13 AM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे सीधी आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें मेडिकल कॉलेज भवन परिसर सीधी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। पूरे क्षेत्र के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि है।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे सीधी आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें मेडिकल कॉलेज भवन परिसर सीधी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। पूरे क्षेत्र के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि है।

176 करोड़ के विकासकार्यों की देंगे सौगात

नौढ़िया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज परिसर निर्माण स्थल में मुख्यमंत्री वैदिक रीति से भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 165 करोड़ 74 लाख रुपये के 12 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। 38 करोड़ 39 लाख रूपये लागत से बन रहे सीएम राइज विद्यालय मझौली, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 31 करोड़ 91 लाख 81 हजार रूपये लागत के सीएम राइज विद्यालय कुसमी तथा 35 करोड़ 56 लाख रूपये लागत के सीएम राइज विद्यालय रामपुर नैकिन का शिलान्यास करेंगे। आदिवासी विकास विभाग के तहत 31 करोड़ 15 हजार रूपये लागत के कन्या शिक्षा परिसर कुसमी, लोक शिक्षण अंतर्गत एक करोड़ 23 लाख 20 हजार रूपये लागत के शासकीय हाई स्कूल पांड तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 87.25 लाख रूपये लागत के सीधी में सामुदायिक भवन का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 94 लाख 98 हजार रूपये लागत के पतुलखी में तालाब में घाट निर्माण तथा ग्राम कुचवाही में हनुमान मंदिर के पास 25 लाख रूपये लागत सीढ़ियों तथा घाटों का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 50-50 लाख रूपये लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, सिहावल एवं रामपुर नैकिन ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण का शिलायांस करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 3 करोड़ 79 लाख रूपये लागत के भदौरा से खोखरा, 2 करोड़ 17 लाख रूपये लागत के बम्हनी मगरोहर रोड से कोनिया सड़क का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री एक करोड़ 75 लाख रूपये लागत के शासकीय उमावि भवन अमिलई, 73 लाख 86 हजार रूपये लागत के प्रयोगशाला भवन शासकीय उमावि भवन ममदर, 73 लाख 86 हजार रूपये लागत के प्रयोगशाला भवन शासकीय उच्च. विद्यालय भवन धुम्मा का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 73 लाख 86 हजार रूपये लागत के प्रयोगशाला भवन शासकीय उमावि भवन पोखरा एवं उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा सीधी अंतर्गत 61 लाख 5 हजार रूपये लागत के परियोजना संचालक आत्मा भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

सीधी में करेंगे जनदर्शन

मुख्यमंत्री सीधी में मेडिकल कालेज भवन परिसर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनदर्शन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में आमजनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के पास अंबेडकर चौराहा से आरंभ होगा। चौहान डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन चढ़ाकर जनदर्शन का आरंभ करेंगे। इसके बाद मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्यमंत्री हास्पिटल चौराहा पहुंचेंगे। अस्पताल चौक में जनसंवाद करते हुए मुख्यमंत्री पूजा पार्क पहुंचेंगे। आमजनों से भेंट करते हुए सीधी के मुख्य बाजार से होते हुए गांधी चौक एवं पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए लालता चौक से फूलमती माता मंदिर में जनदर्शन यात्रा का समापन करेंगे। जनदर्शन के दौरान लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, लाड़ली बहना सेना, युवाओं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समुदाय के लोगों से जनसंवाद करेंगे।