H

शनिवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे अमित शाह, 2 रोड शो, 4 जनसभा

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 November 2023 07:44 AM


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार के लिए प्रवास पर आएंगें। शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा करैरा पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।

banner
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार के लिए प्रवास पर आएंगें। शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा करैरा पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।

करैरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा

दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर करैरा विधानसभा क्षेत्र के सिरसौद में, दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथ सभाएं, दोपहर सवा दो बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2:30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवाद में रथ सभाओं को संबोधित करेंगे।शाह दोपहर 2.55 बजे पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे हजारेश्वर मेला ग्राउंड, श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

ग्वालियर में विशाल आमसभा

शाह शाम 7.30 बजे इंटक ग्राउंड हजीरा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे।कांग्रेस प्रत्याशी मुख्य चुनाव कार्यालय के गेट पर बनेगा अमित शाह की सभा का मंच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार की शाम को सात बजे चुनावी सभा इंटक मैदान में हैं। इंटक कार्यालय में ही ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का मुख्य चुनाव कार्यालय है। कार्यालय के गेट पर ही शाह की सभा का मंच बनेगा, इसके साथ ही गृहमंत्री का काफिला सभास्थल पर पहुंचने के बाद लौटते समय कार्यालय में से ही टर्न लेगा। जिले के अधिकारियों ने इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई से चर्चा की है।