H

गोवा सीएम सावंत ने कहा- UPA ने गठबंधन का नाम बदला, अब राहुल अपना नाम बदलेंगे

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 September 2023 02:12 AM


मध्यप्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का चेहरा शिवराज सिंह चौहान बने हुए हैं। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ग्वालियर-चंबल की यात्रा में शामिल हुए। सावंत ने कहा कि यूपीए ने अभी गठबंधन का नाम बदला है, जल्द राहुल गांधी भी अपना नाम बदलेंगे। वे बोले नाम बदलने से नीति और कर्म नहीं बदल जाते। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन विरोधियों को हमें भगाना पड़ेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज भी कह चुके हैं कि सनातन का विरोध करने वाले खुद मिट जाएंगे।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का चेहरा शिवराज सिंह चौहान बने हुए हैं। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ग्वालियर-चंबल की यात्रा में शामिल हुए। सावंत ने कहा कि यूपीए ने अभी गठबंधन का नाम बदला है, जल्द राहुल गांधी भी अपना नाम बदलेंगे। वे बोले नाम बदलने से नीति और कर्म नहीं बदल जाते। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन विरोधियों को हमें भगाना पड़ेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज भी कह चुके हैं कि सनातन का विरोध करने वाले खुद मिट जाएंगे।

कार्यकर्ताओं को गोवा का टिकट

सांवत ने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां नक्सलवाद और माफिया को ख़त्म किया है। शिवराज सरकार ने पिछले 18 सालों में जो किया 50 साल में कभी नहीं हुआ। सांवत ने जुलवानिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को जिताकर भोपाल भेजा तो मैं सबको गोवा आने का टिकट दूंगा। सावंत ने कहा कि जनता ने केंद्र में मोदी और प्रदेश में शिवराज को हमेशा प्यार दिया। डबल इंजन के कारण ही पांच लाख किलो मीटर सड़क मध्यप्रदेश में बनी है। सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश को मिला और शिवराज सरकार ने काफी अच्छा विकास किया। सावंत ने ग्वालियर में पत्रकारवार्ता की।

Read More: 14 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, “मिनिस्टर इन वेटिंग” लिस्ट जारी