H

Damoh News: जींस टीशर्ट पहनने पर रोक: कलेक्टर ने दिए आदेश, फॉर्मल कपड़े पहनकर आन होगा ऑफिस

By: Richa Gupta | Created At: 02 May 2024 10:46 AM


दमोह के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय न आएं।

bannerAds Img
दमोह के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय न आएं। इस संबंध में कलेक्टर ने बुधवार शाम को पत्र जारी किया है। सुधीर कोचर ने कहा है कि जिले भर के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे। जो भी आएगा उसे अनुशासनहीनता के दायरे में रखा जाएगा और प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती है।

प्रशासन की छवि बेहतर बनाने में मदद मिलेगी

कलेक्टर कोचर के अनुसार, सरकारी ऑफिस सरकार के दफ्तर होते हैं। यहां काम करने वाले लोग सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। इसलिए उनका रहन-सहन और पहनावा भी सादा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा नियमों में भी इसका उल्लेख है। शालीनता से कपड़े पहनने से आम लोगों के बीच प्रशासन की छवि बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

शर्ट-पैंट भी भड़कीले रंगों के नहीं होंगे

बता दें कि अब दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारी फॉर्मल कपड़े यानी पैंट-शर्ट पहने नजर आएंगे और ये शर्ट-पैंट भी भड़कीले रंगों के नहीं होंगे। इस आदेश के बाद जिले के हजारों सरकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं कपड़ों के शौकीन लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। खासकर उनके लिए जो टिपटॉप में रहकर जींस और टी-शर्ट पसंद करते हैं।