H

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे ये गेंदबाज !

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 June 2024 07:10 AM


भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।

bannerAds Img
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था। अब भारत का पहला मैच न्यूयॉर्क में 5 जून को आयरलैंड से है। इसके बाद रोहित की सेना पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं भारतीय टीम का एक फैसला सभी विरोधी टीमों पर भारी पड़ सकता है।

यहां की पिच स्लो है

आपको बता दें कि, T20 World Cup 2024 में कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से दूसरा और तीसरा मैच लो स्कोरिंग रहा। यहां की पिच स्लो रही है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी यहीं आयोजित होगा। इसके लिए हिटमैन की सेना पहले से ही तैयार है। टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ टी20 विश्वकप में शामिल होने आई है।

कुलदीप-चहल काफी अनुभवी हैं

भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। ये चारों ही गेंदबाज टीम इंडिया के लिए T20 World Cup 2024 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। ये सभी पाकिस्तान के लिए भी दिक्कत बन सकते हैं। बता दें कि, कुलदीप-चहल काफी अनुभवी हैं और इनकी जोड़ी विकेट लेने के मामले में मशहूर रही है।