मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ प्रारंभ हुई बैठक। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज लगातार जनता को सौगातें दे रहें हैं। आगामी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सभी वर्गों को खुश करने में लगे हुए हैं। बैठक में सीएम शिवराज और मंत्री मंडल के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद उन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।
किसानों को बड़ा तोहफा
शिवराज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। कैबिनेट की बैठक में किसान मित्र योजना पर मुहर लगी है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 200 मीटर तक की दूसरी के लिए स्थाई कनेक्शन के लिए आधी राशि देनी पड़ेगी। बाकी की आधी राशि का 40 फीसदी हिस्सा प्रदेश सरकार और बाकी का 10 फीसदी हिस्सा वितरण कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ध्यान में रखते हुए शिवराज कैबिनेट की बैठक में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि को मंजूरी मिल गई। शिवराज कैबिनेट की बैठक में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 7250 रुपए और आंगबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5750 से बढ़ाकर 6500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। नगरीय प्रशासन विभाग में ऑटोमैटिक बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम को मंजूरी भी दी गई।
Read More: एमपी में बारिश का हाई अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित