H

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार आज करेंगे नामांकन दाखिल

By: Richa Gupta | Created At: 06 May 2024 03:51 AM


दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है।

bannerAds Img
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मुस्लिम बहुल उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच टक्कर है। मनोज तिवारी यहां से दो बार के सासंद हैं जबकि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में उन्होंने पहली बार बेगुसराय सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। दो पूर्वांचलियों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट क समीकरण

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर सीट शामिल हैं। इन 10 विधानसभा सीटों में रोहतास नगर, घोंडा और करावल नगर में बीजेपी के विधायक हैं जबकि बाकी सात विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं। हालांकि, लोकसभा और विधानसभा चुनाव का वोटिंग पैटर्न काफी अलग होता है। इस लिहाज से 2024 का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी।