H

दिल्ली पहुंचने लगे दिग्गज नेता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडी गठबंधन का मंथन !

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 June 2024 09:45 AM


कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया था कि, उनके लिए राहुल गांधी ही PM फेस हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने वाला है, इसी बीच इंडी गठबंधन नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। आपको बता दें कि, यह बैठक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी, जिसमें चुनाव के बाद की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

इंडी गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा ?

माना जा रहा है कि, इंडी गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा ? इस सवाल पर भी मंथन हो सकता है। हालाँकि, कल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया था कि, उनके लिए राहुल गांधी ही PM फेस हैं। वहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी कह चुके हैं कि, इंडी गठबंधन में जिस पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलेगी, PM उसी पार्टी का होगा। इसका सीधा मतलब कांग्रेस ही है, क्योंकि इंडी गठबंधन में सबसे अधिक सीटों पर वही लड़ रही है, तो वो जीतेगी भी ज्यादा सीट। माना जा रहा है कि, इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आधिकारिक PM फेस बनाकर पेश करने पर फैसला हो सकता है।

ये नेता होंगे इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत विपक्ष के प्रमुख नेता विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में शामिल होने देश की राजधानी दिल्ली पहुँच चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ पहली बार शामिल हुए मुकेश साहनी भी शामिल हैं।

इंडी गठबंधन की बैठक में ममता-स्टालिन और महबूबा मुफ्ती नहीं होगी शामिल

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी इसमें शामिल होंगे। हालांकि, कुछ प्रमुख नेता अनुपस्थित रहेंगे। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती निजी प्रतिबद्धताओं के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रही हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चुनाव और चक्रवात रेमल को अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया है।