नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, अब इस तारीख तक कर सकेंगे पदभार ग्रहण
By: Ramakant Shukla | Created At: 23 August 2023 11:09 AM
मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत प्राइमरी टीचर की जॉइनिंग की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक 31 अगस्त तक पदभार ग्रहण कर सकेंगे ।

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत प्राइमरी टीचर की जॉइनिंग की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक 31 अगस्त तक पदभार ग्रहण कर सकेंगे ।
नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक 31 अगस्त तक कर सकेंगे पदभार ग्रहण
नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है। आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 10 अगस्त को प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। जारी आदेशों के क्रम में शिक्षकों को पदांकित संस्था में 17 अगस्त तक पदभार ग्रहण करने के लिए सूचित किया गया था। ऐसे प्राथमिक शिक्षक जिन्होंने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उक्त समयसीमा में वृद्धि कर कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त की गई है।समयसीमा में कार्यभार ग्रहण न करने पर ऐसे प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।