H

CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल का बयान , कहा- 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए।.....

By: Shivani Hasti | Created At: 06 November 2023 02:58 PM


banner
CG NEWS : रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप केस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम घसीटे जाने पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा अपने हार के कारण ईडी को सामने करती है, ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है और उसमें जिस व्यक्ति का मैसेज आया वह पकड़ा गया। पकड़ा गया तो पता चला भाजपा के करीबी है, जो गाड़ी है जो भाजपा नेता के हैं, बिलासपुर के हैं कोरबा के हैं। भाजपा का विंग है ईडी, दूसरी बात अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे, ये नया आदमी आया है जिसका पहले मेल आता है फिर मैसेज आता है। उन्होंने आगे कहा कि 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए। इन्वेस्टिगेशन करो अरेस्ट करो किसने मना किया है। आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं। बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे है, मेरा आरोप है।

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं

सीएम बघेल ने आगे कहा कि पहले भी कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का क्या संबंध है जो कार्यवाही नहीं कर रहे। 2 साल से इसकी जांच चल रही है, महादेव एप्प को बंद किया जाए इनकी मनसा बंद करने की नहीं है। मिलकर सट्टा खिलाता है, इन पर कार्रवाई करना चाहिए और पूरे देश में सभी ग्रुप को बंद करना चाहिए, यह टेलीग्राम चैनल से भी संचालित होता है जो अभी भी चल रहा है, जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगा कुछ भी नहीं होने वाला है। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं जिसमें बड़ी लेनदेन होता है। केंद्र सरकार को सभी खातों की पहचान कर बंद करें तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है, हमने तीन चार हजार फर्जी अकाउंट बंद कराया, बीजेपी को अपने आका के लिए छत्तीसगढ़ का खदान चाहिए इसलिए लगे हैं। षड्यंत्रकारी पिछले समय 15 सीट में सिमटे थे, इस समय तो उससे भी कम में सिमटे जाएंगे।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी टीम ने जीता खिताब, इन 6 फाइनलिस्ट को छोड़ा पीछे...

यहां बंद नहीं हुआ है एपीके है वह चल ही रहा है उनको कब बंद करेंगे, वीडियो बीजेपी ने जारी किया है प्रेस नोट ईडी ने जारी किया है, कितना बढ़िया संबंध है, पहले ईडी कार्रवाई करता था प्रेस रोड रमन सिंह जारी करता था। यह तो वीडियो और भाजपा की मिली भगत है स्पष्ट हो गया है। इससे कोई फर्क नही पड़ता छत्तीसगढ़ की जनता पहले जान चुकी है ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, भाजपा का इससे और नुकसान होगा। असम के मुख्यमंत्री ने कहा नक्सलवाद और कांग्रेस के बीच इलू इलू है इस पर कहा, हमने देख लिया है नक्सली और भाजपा की क्या संबंध है, झीरम घाटी में देख लिया। पहले वह बताए उनकी पत्नी भारत सरकार को एप्लीकेशन दिया था क्या जो भारत सरकार से राशि मिली थी अभी तक जवाब नही दिया।